सोमवार, 18 मार्च 2013

फेसबुक



फेसबुक दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल वेबसाईट है । हावर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र समूह द्वारा शुरू की गई इस साइट की आज सारी दुनिया दीवानी है । मार्क जकरबर्ग इसके संस्थापक सीईओ है । फेसबुक फिलहाल 70 भाषाओं में है, और करीब एक अरब एक्टिव यूजर्स है ।

फेसबुक

फेसबुक की शुरुआत 4 फरवरी 2004 को हुई थी । मार्क जकरबर्ग ने कॉलेज के दोस्तों एडुआर्डो सवेरिन, डस्टिन मॉस्कोविट्ज़ और क्रिस हग्स के साथ मिलकर इसे शुरू किया था । सभी हावर्ड यूनिवर्सिटी में साथ पढ़ते थे । यह साइट पहले सिर्फ हावर्ड यूनिवर्सिटी के लिए बनाई गई थी । छात्रों का समूह बढ़ा, दूसरे विश्वविद्यालय के छात्र भी शामिल हुए, और कारवां बढ़ता गया । तब इसका नाम तब 'द फेसबुक डॉट कॉम' था । 4 फरवरी 2008 को इसका नाम फेसबुक हो गया । इसके आधे यूजर मोबाइल से फेसबुक का इस्तेमाल करते है ।

फेसबुक ने 2012 में 16 अरब डॉलर का अपना टेक आईपीओ लॉन्च किया था । यह दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ था । एक शेयर की कीमत 2025 रूपए थी ।

टाइम लाइन -

 फरवरी 2004    - जकरबर्ग ने हावर्ड यूनिवर्सिटी से फेसबुक की शुरुआत की ।

 सितम्बर 2005  - फेसबुक ने हाईस्कूल में अपने यूजर बढाएं ।

 मई 2006          - फेसबुक ने वर्क नेटवर्क शुरू किया ।

 मई 2007          - फेसबुक ने फोटो शेयर फीचर शुरू किया ।

अप्रेल 2008        - फेसबुक ने प्रोफाइल पर चैट शुरू की ।

 फरवरी 2009     - फेसबुक ने लाइक का फीचर शुरू किया ।

अगस्त 2010      - फेसबुक ने लोकेसन फीचर शुरू किया

v सितंबर 2011      - फेसबुक ने ग्राफ सर्च का फीचर शुरू किया ।






सोमवार, 11 मार्च 2013

यूट्यूब

यूट्यूब दुनिया की सबसे लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग वेबसाईट है । इसका उपयोग हर उम्र, हर वर्ग के लोग करते है । इसने दुनिया का चेहरा बदल दिया है । इस वेबसाईट ने सरहदों को बेमानी बनाया, नए लोग और नई चीजें खोजने का जरिया दिया, सच को अहमियत देकर बदलाव की नींव रखी और शिक्षा-मनोरंजन के क्षेत्र में अहम् भूमिका अदा की है । 


यूट्यूब

यूट्यूब की शुरुआत फरवरी 2005 में पेपाल के तीन पूर्व कर्मचारी चैड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम ने की थी । इस पर अप्रेल, 2005 में 'मी ऐट द जू' नामक पहला वीडियो अपलोड हुआ था । फिर अक्टूबर, 2006 में इसे गूगल ने 1.65 अरब डॉलर में खरीद लिया । इसके बाद तो इसे मानो सफलता के पंख ही लग गए । आज इस पर 72 घंटो के वीडियो हर घंटे अपलोड होते है, और हर रोज तकरीबन 4 अरब (यानी 46,296 प्रति सेकण्ड) वीडियो देखे जाते है । इसकी 22 फीसदी ट्रैफिक अमेरिका से और शेष 78 फीसदी ट्रैफिक बाकी दुनिया से जिसमें भारत की अच्छी-खासी हिस्सेदारी है । 

दुनिया में सबसे ज्यादा देखे गए पांच यूट्यूब वीडियो (2012)-

  1. गंगनम स्टाइल-साईं 
  2. वॉल ऑफ़ द अर्थ 
  3. कोनी 2012
  4. कॉल मी मेबी 
  5. एपिक रैप बैटल्स 
भारत में सबसे ज्यादा देखे गए पांच यूट्यूब वीडियो (2012)-

  1. ब्राउन रंग यो यो हनी सिंह 
  2. गंगनम स्टाइल-साईं 
  3. माशाल्लाह-एक था टाइगर 
  4. हाई हील्स ओफ़िशयल वीडियो 
  5. तुम्ही हो बन्धु- कॉकटेल